भाई ने ससुराल पक्ष पर करवाया बहन की हत्या करने का मामला

बीकानेर । नयाशहर थाना क्षेत्र के मुक्ताप्रसाद कॉलोनी में रात को एक विवाहिता ने फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता चलने पर पुलिस ने शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। विवाहिता के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए परेशान कर हत्या करने का आरोप महिला थाने मे मामला दर्ज कराया है। थानाधिकारी सुरेन्द्र प्रजापत ने बताया कि मुक्ताप्रसाद कॉलोनी में रात को नुपुर पत्नी रामेन्द्र शर्मा ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के भाई सजल शर्मा ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहिन नुपुर शर्मा की शादी 29 नंबवर 2010 को रामेन्द्र शर्मा वैध गोपाल नारायण के साथ हुई थी। शादी के समय साम्यर्थ के अनुसान दहेज दिया था। इसके बाद पति रामेन्द्र, ससुर वैध गोपाल नारायण, सास निर्मला देवी एवं देवर हनुमान उसे दहेज के की मांग को लेकर परेशान कर रहे थे इतना ही नहीं मेरे भांजे श्यासु के विकलांग होने का दोष भी नुपुर को दे रहे थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। जांच अधिकारी डीवाईएसपी धरम पुनिया ने मृतका के पति रामेन्द्र शर्मा को गिरफ्तार कर महिला थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दो दिन का रिमांड पर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *