बीकानेर। किस तरह से एक भाई अपनी बहन की जान का दुश्मन बन गया और बहन के घर पर जाकर उसके घर में खड़ी गाडियों को आग के हवाले कर दिया और बच्चों को जिंदा जला देने की धमकी दे डाली। जानकारी के अनुसार दरअसल, राजकुमार जाट अपनी चचेरी बहन सरोज के साथ ही रहता था। वह स्कूल में मैनेजमेंट का काम संभालता था। दो महीने पहले उसकी शादी होने के बाद गहनों को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद वह काम छोडक़र चला गया। पुलिस के अनुसार नापासर में गुरुवार की मध्य रात्रि रेलवे स्टेशन के पास बालाजी विहार कॉलोनी में संचालित न्यू ग्रीन बड्स एकेडमी विद्यालय के संचालक अजीत चौधरी व उनकी पत्नी सरोज चौधरी के घर के बाहर अचानक आग की लपटें नजर आईं। सरोज का आरोप है कि उसने बाहर जाकर देखा तो उसका भाई राजकुमार गाडिय़ों पर पेट्रोल डालकर आग लगाकर भाग रहा था। जाते हुए राजकुमार ने अपनी बहन को चेतावनी दी कि एक दिन इसी तरह उसके बच्चों को भी जला देगा। आरोप है कि राजकुमार ने क्रूजर बाल वाहिनी और मोटरसाइकिल को आग लगा दी।राजकुमार चौधरी करमीसर में रहता है। घटना के बाद सरोज चौधरी ने बताया की उनका भाई राजकुमार जाट करमीसर में रहता है। रात को स्कूल संचालक अजीत व सरोज के रोने और चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस से पवन शर्मा, सुनील छींपा, सत्यम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक रामेश्वर लाल, रमेश कुमार शर्मा सहित जान पहचान वह आस-पड़ोस के लोग इक_े हुए और नापासर पुलिस को सूचना दी। सरोज के परिवार को रात को पड़ोसियों के घर सोना पड़ा।