लुटेरी गैंग फिर हुई सक्रिय, महिलाओं को बना रही निशाना

नागौर। नागौर जिले में लुटेरी गैंग सक्रिय है। यह गैंग बस में सवार महिलाओं को निशाना बनाती है और कुछ ही देर में गले में पहने सोने के जेवरात लेकर फरार हो जाती है। इसके अलावा एक और गैंग हाइवे की सड़कों पर अकेले युवकों-महिलाओं के साथ भी लूट की वारदात को अंजाम दे रही है। पिछले 15 दिन में इन दोनों लुटेरी गैंग ने मिलकर जिले भर में एक के बाद एक दिनदहाड़े चोरी की 10 वारदातें की हैं। इन वारदातों के बाद से खासकर महिलाओं में दहशत है। वहीं पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं जबकि 11 दिन पहले जिले के पांचौड़ी में बस स्टेशन पर बस में सवार हो रही महिला के साथ हुई चोरी की वारदात में लुटेरी महिलाओं की गैंग का CCTV फुटेज भी मिल गया था।

 

पहली वारदात

25 दिन पहले नागौर शहर में एक ऑटो में सवार महिला के पास बैठी 3 महिला चोरों ने बड़ी सफाई से उसके गले में पहनी सोने की कंठी काटकर चुरा ली और ऑटो रुकवाकर चली गई। इस दौरान पीड़ित महिला को उसके साथ हुई चोरी की वारदात की भनक तक नहीं लगी, लेकिन जब वो थोड़ी देर बाद ऑटो से उतर रही थी तो उसका ध्यान अपने गले पर गया और अपनी सोने की कंठी गायब देखकर हैरान परेशान हो गई। तुरंत इधर-उधर उन तीनों महिलाओं का पता लगाने की कोशिश की गई पर उनका कोई पता नहीं चल पाया। खुद के साथ हुई चोरी की घटना के बाद महिला की हालत भी बिगड़ गई थी।

दूसरी वारदात

 

21 दिन पहले मकराना में डेढ़ साल के मासूम के साथ मां घरेलू काम में व्यस्त थी। इतने में 2 नकाबपोश बदमाश घर में घुस गए। मासूम बेटे के गले पर चाकू रख बोले-अलमारी की चाबी दो। इनकार करने पर बच्चे को मार देने की धमकी दी। चाकू से कई वार कर भी दिए। घबराकर उसने चाबी दे दी। इसके बाद लुटेरों ने उसे धक्का दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। लुटेरों ने बड़े ही आराम से अलमारी में पड़े 44 हजार रुपए कैश और महिला के शरीर के आभूषण उतार लिए। इसके बाद फरार हो गए। कुछ देर बाद महिला को होश आया तो उसने शोर मचाया। पड़ोसी उसे अस्पताल लेकर गए थे।

 

तीसरी वारदात

18 दिन पहले जसवंतगढ़ क्षेत्र के कसुंबी रोड पर मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक से मोबाइल लूटने में असफल रहे बाइक सवार बदमाश ने उसे 22 फीट ऊंचे ओवर ब्रिज से धक्का दे दिया। इतनी ज्यादा ऊंचाई से गिरने पर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस बुलाई और उसे जसवंतगढ़ हॉस्पिटल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे अजमेर रेफर कर दिया था।

 

चौथी वारदात

10 दिन पहले नागौर के पांचौड़ी कस्बे में महिलाओं की लुटेरी गैंग ने बस स्टैंड पर बस में चढ़ रही महिला के गले से सवा तोले की कंठी चुराकर गायब हो गई। महिला को जब पता चला तो बस रुकवाई। बस में लगे CCTV कैमरे खंगाले। पता चला कि चार महिलाओं ने कंठी चुराई है। महिला की रिपोर्ट पर पांचौड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

पांचवी वारदात

मौलासर क्षेत्र के खाखोली गांव में 9 दिन पहले सुबह कबूतरों को दाना डालने के लिए अपने घर से मंदिर जा रही एक वृद्धा के गले में झपट्टा मार दो बदमाशों ने उसका मंगलसूत्र तोड़ लिया और इसके बाद महिला को धक्का दे दिया। अचानक गिरने से वृद्धा घायल हो गई और बेहोश हो गई। आसपास के लोगों ने पहुंचकर देखा तो बदमाश बाइक से फरार हो चुके थे और महिला के सिर में चोट लगी हुई थी।

छठी और सातवीं वारदात

5 दिन पहले कुचामन शहर के बस स्टेशन पर एक ही दिन में कुचामन बस स्टैंड पर दो महिलांओं के साथ लुटेरी गैँग ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दोनों महिलाएं जब बस में चढ़ रही थीं तभी भीड़-भाड़ का फायदा उठाते हुए लुटेरी गैंग ने इनके गले से सोने के जेवर निकाल लिए और फरार हो गई थी। इन वारदातों के अलावा भी पिछले एक महीने में इन लुटेरी गैंग के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में दर्जन भर मामले दर्ज करवाए गए है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *