बीकानेर। भाद्र पद मेलों के लिए जाना जाता है। राजस्थान में लगभग सभी बड़े मेले इसी महिने में आते है। किंतु इस बार भी मेलों पर वैश्विक महामारी कोरोना का साया रहेगा। जिसके चलते पश्चिमी राजस्थान में रामदेवरा में इस माह में भरा जाने वाला लोकदेवता बाबा रामदेव का मेला नहीं भरेगा। इस आशय के आदेश पोकरण उपखण्ड अधिकारी ने 24 अगस्त को जारी किए है। जारी आदेश के मुताबिक 07 सितम्बर से 17 सितम्बर तक बाबा रामदेव का मेला आयोजित होना था। किंतु तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए मेले के आयोजन के संबंध में ब्लॉक स्तरीय टॉस्क फोर्स व बाबा रामदेव मेला समिति रामदेवरा की बैठक में लोक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस बार बाबा रामदेव का मेला नहीं भरने का निर्णय लिया है। बता दें कि कोरोना की पहली लहर के दौरान भी लोकदेवता बाबा रामदेव के धाम रुणिचा में मेला नहीं भरा था। इस खबर से बाबै के भक्तों को निराशा जरूर हुई है, किंतु कोरोना की तीसरी लहर के चलते बाबै के भक्तों ने प्रशासन व मेला समिति के इस निर्णय का स्वागत भी किया है।