बीकानेर। कोरोना संक्रमण के चलते विद्यार्थियों को बिना परीक्षा प्रमोट किए जाने पर एनएसयूआई द्वारा परीक्षा शुल्क वापस देने के अभियान ने आज तूल पकड़ लिया। शुल्क वापस करने की मांग पर आज एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष रामनिवास कूकणा के नेतृत्व में आज छात्रों ने राजकीय डूंगर महाविद्यालय से रैली निकालकर महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय पहुंचे और विवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कुलपति कार्यालय परिसर में घुसने के लिए विद्यार्थियों ने प्रवेश किया। इसी दौरान पुलिस ने सख्ती दिखाई तो विद्यार्थी इधर-उधर भागते नजर आए। कुल मिलाकर एमजीएसयू में हंगामे का दौर जारी रहा। इसी दौरान भागदौड़ के दौरान एमजीएसयू परिसर में पड़े फूलें के कई गमले भी टूटे जुए नजर आए। बता दें कि प्रमोट हुए विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क वापस लौटाने की मांग कर रहे है।
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में मचा हंगामा, हुई धक्का-मुक्की
