जेल के दो बंदी फरार एक अस्पताल के पास ही झाडिय़ों में छिपा मिला
नागौर। मेड़ता सब जेल से हॉस्पिटल में इलाज के लिए हथकड़ी लगाकर लाए गए चार बंदियों में से दो बंदी चलानी गार्ड को चकमा देकर भाग गए। बंदियों के भागने की जानकारी लगते ही मौके पर हड़कंप मच गया। आला पुलिस अधिकारियों को सूचना दी गई। फरार होने वाले दोनों धकानाथ पुत्र बाबू नाथ निवासी बापोड और सोहननाथ पुत्र रूपनाथ निवासी संखवास ह्त्या के मामले में मेड़ता सब जेल में बंद थे, जिनका प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है।
बंदियों के भागने की जानकारी मिलते ही मेड़ता सीओ भारी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और बंदियों की तलाश शुरू करते हुए जिले भर में नाकाबंदी करवा दी गई। गनीमत रही कि थोड़ी देर बाद ही हॉस्पिटल के नजदीक झाडिय़ों में छिपे एक बंदी को पुलिस ने पकड़ लिया और दूसरे की अभी तलाश चल रही है।
मेड़ता सब जेलर जितेंद्र सिंह ने बताया कि जेल में बंद धकानाथ और सोहननाथ दो-तीन दिन से बिमारी का नाम लेकर हॉस्पिटल दिखाने और इलाज दिलाने की बात कर रहे थे। इस पर जेल के 4 चलानी गार्ड के साथ सरकारी वाहन में उन्हें अन्य 2 बंदियों के साथ हॉस्पिटल भेजा गया था। इस दौरान दोनों बंदियों के हथकडिय़ां लगाईं गई थीं। थोड़ी देर बाद जानकारी मिली कि दोनों बंदी धकानाथ पुत्र और सोहननाथ हॉस्पिटल से चलानी गार्ड को चकमा देकर भाग गए हैं। पूरे मामले की मेड़ता पुलिस को जानकारी दे दी गई है। दोनों ही बंदी ह्त्या के मामले में जेल में बंद हैं।
मेड़ता सीआई नरपत सिंह ने बताया कि फरार हुए एक बंदी सोहननाथ को पकड़ लिया गया है और दूसरे बंदी धकानाथ की तलाश की जा रही है। उनके अनुसार धकानाथ भी ज्यादा दूर नहीं गया है और यहीं आस-पास की झाडिय़ों में छिपा हुआ है।