दर्दनाक हादसा : युवक सहित 18 भेड़ों को ट्रक ने कुचला,सभी की मौके पर ही मौत

बीकानेर। लूणकरनसर कस्बे में बुधवार तड़के एक युवक और उसके साथ चल रही भेड़ों को तेज गति से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया। युवक के साथ 18 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई। युवक का शव तो इतना क्षत विक्षत हो गया कि उसे समेटना मुश्किल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बड़ी मुश्किल से हटवाया है।

बुधवार सुबह नाथूसर गांव का मघाराम मेहला अपने भेड़ों को लेकर चराने के लिए निकला था। करीब 25 भेड़ों का ये रेवड़ सड़क के किनारे चल रही थी, इसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक ने इन सभी को कुचल दिया। पांच-सात भेड़ तो बच गए लेकिन बाकी सब ट्रक की चपेट में आ गए। रेवड़ के आगे आगे चल रहे मघाराम को भी ट्रक ने पूरी तरह कुचल दिया। उसके शरीर के ऊपर से ट्रक निकल गया, जिससे शव क्षत विक्षत होकर सड़क पर फैल गया। नेशनल हाइवे संख्या 62 पर विश्वकर्मा गेट के पास हुई इस घटना से स्थानीय निवासियों में रोष व्याप्त है। घटना की जानकारी मिलने पर टाइगर फोर्स के सदस्य भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

उधर, मघाराम के घर में कोहराम मच गया है। वो ही हर रोज रेवड़ लेकर घर से निकलता था। तीन-चार घंटे भेड़ों को पूरे क्षेत्र में घूमाकर वापस अपने घर पहुंचता था। आज देर तक नहीं आने से घर वाले भी परेशान थे। इस बीच उन्हें किसी ने बता दिया कि उसका एक्सीडेंट हो गया। पुलिस ने जैसे ही उसकी मौत की पुष्टि की घर में हाहाकार मच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *