फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के भाव, जाने आज क्या है बीकानेर के भाव, पढ़े

बीकानेर। पेट्रोल-डीजल की महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ के रख दी है। तेल कंपनियों ने इस साल औसत हर तीसरे दिन इनके दामों में वृद्धि की है। जुलाई माह के दस दिनों में ही पेट्रोल 2.20 रुपए महंगा हो चुका है, जबकि डीजल के दाम 73 पैसे बढ़ चुके हैं। शनिवार को भी तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 37 पैसे की बढ़ोतरी की, जिससे बीकानेर में पेट्रोल के दाम 110.24 रुपए प्रति लीटर हो गए। डीजल के दाम भी 28 पैसे की तेजी से शतक पार कर 101.32 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए। शनिवार को पेट्रोल के दामों में इस साल की 64वीं और डीजल के दाम में 62वीं बार बढ़ोतरी हुई है। श्रीगंगानगर में तो अब डीजल 103.15 रुपए और पेट्रोल 112.24 रुपए प्रति लीटर हो चुका है।
देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल
दिल्ली में पेट्रोल के दाम 100.91 रुपए व डीजल के दाम 89.88 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.93 रुपए व डीजल के दाम 97.46 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 101.01 रुपए और डीजल 92.97 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 101.67 रुपए और डीजल के दाम 94.39 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए।
कई राज्यों में पेट्रोल का शतक
कई राज्यों और संघ शासित प्रदेशों राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और लद्दाख के बाद तमिलनाडु के कई शहरों मसलन सलेम, वेल्लौर, कुडालोर में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार हो गया है।
प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोडऩे के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *