बीकानेर। तेल विपणन कंपनियों ने एक दिन की की शांति के बाद बुधवार को एक फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर दी। तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 37 पैसे की बढ़ोतरी की, जिससे बीकानेर में इसके दाम 109.51 रुपए प्रति लीटर हो गए। डीजल के दाम भी 18 पैसे की तेजी साथ शतक के करीब 100.94 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए। तेल कंपनियों की इस साल पेट्रोल के दाम में यह 62वीं बढ़ोतरी की है, डीजल के दाम 60 बार बढ़ चुके है। इस तरह इस साल तेल कंपनियों ने 61 बार में पेट्रोल के दाम 18.44 रुपए प्रति लीटर महंगा कर दिया हैं, जबकि डीजल के दाम 60 बार में 17.77 रुपए प्रति लीटर हो चुके है। पूरे देश में ये डीजल के सबसे अधिक भाव हैं।
देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल
दिल्ली में पेट्रोल के दाम 100.21 रुपए व डीजल के दाम 89.53 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.25 रुपए व डीजल के दाम 97.09 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 100.23 रुपए और डीजल 92.50 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 101.06 रुपए और डीजल के दाम 94.06 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए।