जयपुर। राजस्थान में मानसून की समय पूर्व दी दस्तक के बावजूद मरुधरा अभी बारिश को तरस रही है। कोटा संभाग को छोड़कर अधिकांश राजस्थान तेज गर्मी-उमस के दौर से गुजर रहा है। कुछ इलाकों में तो पारा 44 डिग्री के पार हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक सप्ताह तक राजस्थान में मानसून के सक्रिय होने के आसार नहीं हैं। पिछले 24 घंटों में पूर्वी-पश्चिमी राजस्थान में जोरदार हीट वेव का दौर चल रहा है. पूर्वी राजस्थान के अलवर- बूंदी जिले में सीवियर हीट वेव दर्ज की गई है। वहीं राजस्थान में सर्वाधिक तापमान चूरू-करौली 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार मानसून की उत्तरी सीमा बाड़मेर, भीलवाड़ा और धौलपुर से गुजर रही है। पिछले 11 दिनों से स्थिर मानसून की उत्तरी सीमा के कारण अधिकांश भागों में आगामी चार पांच दिन तक मौसम शुष्क रहेगा। इससे साफ है कि अभी राजस्थान में करीब एक सप्ताह तक तेज गर्मी का दौर चलेगा और बारिश के आसार नहीं है।