बीकानेर। शहर के अति व्यस्तम मार्केट में से एक गणपति प्लाजा में एक बार फिर हंगामा हो गया है। इस बार दुकानदारों ने मकान मालिक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए विरोध में अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। बताया जा रहा है कि शहर में बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे से भयभीत इन दुकानदारों द्वारा मकान मालिक की उस हरकत का विरोध किया। जिसमें मकान मालिक ने बिल्डिंग के मेन पिल्लर को तोड़कर शट्टर लगा दिया। इससे आक्रोशित दुकानदारों ने हंगामा करते हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान अपनी दुकानें बंद कर दी। गणपति प्लाजा मार्केट एसोसिएशन किये गये इस विरोध प्रदर्शन में दुकानदारों का कहना है कि शहर में आए दिन मकान गिरने की वारदातें सामने आ रही है। ऐसे में ही एक बड़ी बिल्डिंग जिसका पूरा वजन पिलरों पर होता है ऐसे में अगर पिलर को हटा दिया जाए तो बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह गिर सकती है और यहां सैकड़ों दुकानों पर आने वाले ग्राहकों व यहां काम करने वाले लोगों के साथ अनहोनी होने की संभावना है। ऐसी स्थिति में सभी दुकानदारों में भय का माहौल बना हुआ है।