बीकानेर। बीकानेर में अब कोरोना के आंकड़े धीरे धीरे कम होते जा रहे हैं कोरोना के नोडल अधिकारी डॉक्टर बी एल मीणा के अनुसार गुरुवार को आई पहली सूची में कोरोना के 2 नए मामलों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। अभी आए संक्रमित मरीज जगदेव वाला लूणकरणसर और रामपुरा से हैं।
बीकानेर : गुरूवार को आये 2 पोजेटिव, इन क्षेत्रों से
