बीकानेर। राजस्थान में मौसम का मिजाज शुक्रवार को भी तेज हवाओं व बरसात वाला रहेगा। हालांकि प्रदेश के 10 जिलों में ही ऐसा मौसम देखने को मिलेगा। जहां 30 से 40 किमी प्रति घंटे रफ्तार की हवाओं के साथ कहीं कहीं हल्की व मध्यम दर्जे की बरसात हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार शुक्रवार को पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली व बाड़मेर जिलों में कहीं-कहीं 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी व बरसात हो सकती है। प्रदेश के पूर्वी हिस्सों वाले जिलों अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी व कोटा जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन-वज्रपात के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आंधी व बरसात का दौर कुछ दिन आगे भी जारी रहेगा। विभाग के अनुसार 19 जून को डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, जयपुर, सवाई माधोपुर, सीकर, चित्तौडगढ़़ तथा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, पाली, बाड़मेर व जालौर जिलों में कहीं-कहीं 30 से 40 किमी रफ्तार की हवाओं के साथ बरसात हो सकती है। इसी तरह 20 जून को डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, जयपुर, सवाई माधोपुर , बूंदी, चित्तौडगढ़़, सिरोही, उदयपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, पाली, बाड़मेर व जालौर जिले में तेज हवाओं के साथ कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ बरसात हो सकती है।