जयपुर। बढ़ती महंगाई के चलते चौतरफा विरोध के बावजूद तेल कंपनियां लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी बनाए हुए है। कंपनियों ने मात्र छह माह में ही 50 बार पेट्रोल-डीजल महंगा कर दिया। महामारी के इस दौर में लॉकडाउन से जहां व्यावसायिक मांग बीस से तीस फीसदी तक रह गई है, और घरेलू मांग अपने न्यूनतम स्तर पर है, वहीं पेट्रोल-डीजल के दाम हर रोज रिकॉर्ड बना रहे है। सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में साल की 50वीं बढ़ोतरी की है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल 30 पैसे और डीजल के दाम 32 पैसे प्रति लीटर महंगे कर दिए है। जयपुर में अब पेट्रोल 103.03 रुपए और डीजल के दाम 96.24 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। साल 2021 में तेल कंपनियों ने 50बार में डीजल 15.35 रुपए और पेट्रोल 14.38 रुपए प्रति लीटर महंगा कर दिया है। राजस्थान के श्री गंगानगर में तो अब डीजल भी 100 रुपए 37 पैसे हो चुके हैं और पेट्रोल इस शहर में 107 रुपए 53 पैसे प्रति लीटर हो चुका है। सरकार ने राहत देने से किया इनकार पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय ने धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले टैक्स में कोई कटौती नहीं करेगी। पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि सरकार के पास पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला टैक्स को घटाने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर टैक्स बढ़ाना या कम करना सरकार की जरूरतों और बाजार की स्थिति जैसे कई पहलुओं पर निर्भर करता है। देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.41 रुपए व डीजल के दाम 87.28 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 102.58 रुपए व डीजल के दाम 94.70 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 96.34 रुपए और डीजल 90.12 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 97.69 रुपए और डीजल के दाम 91.92 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए।प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोडऩे के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। जानिए आपके शहर में कितना है दाम पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।