बीकानेर। नगर निगम के वार्ड नं. 52 के हड़मान हत्था में अतिक्रमण तोडऩे की कार्यवाही करने पहुंची निगम टीम और कांग्रेसी पार्षद आमने सामने हो गये। मामला हनुमान हत्था की गली नं 2 को है। जहां पूर्व में भी इसी मामले को लेकर मोहल्लेवासियों और निगम दस्ते के बीच तनाव पैदा हो गया था। लेकिन एसडीएम के मौके पर पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। लेकिन एक बार फिर शनिवार को शिकायत के बाद पहुंचे निगम दल के साथ कांग्रेसी पार्षद मौके पर पहुंच गये और कार्यवाही से रोका। इस दौरान क्षेत्र में भीड़ एकत्रित हो गई और पार्षदों व मौहल्लेवासियों ने निगम पर अतिक्रमण को लेकर भेदभावपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। इसके चलते निगम टीम को बिना कार्रवाई के लिए वापस लौटना पड़ा। इस दौरान स्थानीय पार्षद महेन्द्र सिंह बडग़ूजर ने बताया कि वार्ड नं. 52 में 6 माह पूर्व अतिक्रमण पर कार्रवाई को लेकर दिए पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन अपने निजी द्वेष को लेकर मौहल्ले एक जगदीश जोशी के घर के आगे छोटे से अतिक्रमण के लिए तुरंत-फुरंत हफ्ते भर में पूरा प्रोसेस निपटा कर तोडऩे के लिए निगम दल मौके पर पहुंच गया। हम किसी भी तरह के अतिक्रमण के पक्ष में नहीं हैं। लेकिन हमारी मांग है की निगम की तमाम कार्रवाईयां नियम पूर्वक एवं न्यायसंगत हो। इस दौरान पार्षद महेंद्र सिंह बडग़ूजर,सुरेंद्र डोटासरा,मुजीब खिलजी,मनोज जनागल,पूनमचंद हटिला,प्रफुल्ल हटिला,जावेद परिहार,वसीम फिरोज अब्बासी,मनोज बिश्नोई,पारस मारू,शिवशंकर बिस्सा, सुभाष स्वामी मेघराज भाटी व रफीक आदि मौहल्लेवासी मौजूद रहे।