दो महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म, दो थाना क्षेत्र की है घटना

बीकानेर। महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। जिसकी जांच सीओ नेमसिंह चौहान कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार महिला ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि नोखा के वार्ड नंबर 5 निवासी मुलचंद, जगदीश पुत्रगण अमराराम, संतोष पत्नी रामलाल, जितेन्द्र भार्गव पुत्र रामलाल, ओडिंट लाडनू निवासी सीता, बजरंग उसे गाड़ी में डालकर ले गए और बारी-बारी से बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 376डी, 342, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
इसी तरह खाजुवाला पुलिस थाना क्षेत्र में भी महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी जांच खाजुवाला सीओ अंजुम कायल कर रही हैं। पुलिस के अनुसार परिवादिया ने रिपोर्ट में बताया कि महावीर कुलरिया ने उसके घर में घुसकर उसकी नाबालिग पुत्र को नंगा कर बेईज्जत किया व उसके साथ दुष्कर्म किया। परिवादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 450, 376, 342, 354 व एसी/एसटी व पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
बज्जू पुलिस थाने में महिला अपराध का केस दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार परिवादिया ने बताया कि 25 मई की रात्रि को करीब दो बजे बांगड़सर निवासी भंवरलाल पुत्र सामूराम, मदनलाल पुत्र टिकूराम उसके घर पर आए और उसके साथ गलत काम किया। आरोप है कि गलत काम करने के बाद आरोपियों ने घर में रखी पेटी का ताला तोड़कर उसमें से 5 हजार रुपए व सोने का ओम लेकर चले गए। उसे नशीला पदार्थ पिलाया जिससे वह बेहोश हो गई। परिवादिया की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 376डी, 379 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच कोलायत सीओ कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *