बीकानेर। संसाधनों की कमी से किसी की साँसे ना उखड़े इसलिए बीकानेर के भामाशाह लगातार जीवन रक्षक उपकरण पी.बी.एम.को उपलब्ध करवा रहे है। जिला कलेक्टर नमित मेहता,डॉ. संजय कोचर,क ुनाल कोचर व सुरेंद्र कोचर की प्रेरणा से भामाशाह दानदताओं द्वारा आज 6 बाई पेप मिनी वेंटिलेटर मेडिकल कॉलेज प्रांगण में सप्रेम भेंट की गयी। डॉक्टर संजय कोचर ने बताया की कोरोना वायरस से संक्र मित मरीजों को सांस लेने में तकलीफ होती है। इसके लिए बाई पेप मशीन का प्रयोग कोरोना के अलावा फेफड़ों से संबंधित बीमारियों में सांस लेने के लिए किया जाता है।मेडिकल कॉलेज के प्रिन्सिपल मुकेश आर्य, सुपरीडेंट प्रमेन्द्र सिरोही, प्रो.संजय कोचर, प्रो. बी.के. गुप्ता, डॉ.सुरेंद्र वर्मा की उपस्थिति में उक्त मशीने पी.बी. एम. अस्पताल को आज सुपुर्द की गयी।उक्त बाई पेप सीम डायमंड के रोशन सेठिया, ओम तुलसी इलेक्ट्रिक के ऋषभ बोथरा, शिखरचंद कमलचंद बोथरा व सुनील कोचर(झँवरी) के अर्थ सहयोग उपलब्ध करवाई गई। इस अवसर सुनील कोचर,मनीष सेठिया, क़ुनाल कोचर , मुकेश बाफ़ ना,विशाल कोचर,सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र कोचर आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।