बीकानेर। प्रदेश में आज मौसम विभाग ने अगले तीनों दिनों के लिए यैलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन प्रदेश में तापमान वृद्धि के साथ ही देर शाम तक लू का प्रकोप रहेगा। बीकानेर जिले में 40-50 किमी की रफ्तार से गर्म हवाएं चलने का अनुमान लगाया जा रहा है। कल प्रदेश में बीकानेर और फलौदी में सबसे अधिक तापमान 43.8 डिग्री दर्ज किया गया है। एक अनुमान के आधार पर यह भी कहा जा रहा है आज भी बीकानेर में संभावित पारा 45 डिग्री से पार ही रहेगा। संभाग के हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, व चुरू में भी कल पारा 43 डिग्री दर्ज किया गया था जिसमें आज कम से कम 1 डिग्री की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया जा रहा है।