चक्रवाती तूफान ‘यास’ का असर नहीं रहेगा राजस्थान में खास, बीकानेर में नौतपा बरसा रहा आग, पढ़े

जयपुर। बीते दिन सूर्यदेव के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश होने के साथ ही भीषण गर्मी के लिए खास माने जाने वाले नौतपा की शुरुआत हो चुकी है। सूर्यदेव के तेवर भी हावी हो रहे है, जिससे गर्मी का असर तेज रहेगा। अधिकतर शहरों में दिन का पारा अधिकतम तीन डिग्री तक बढ़ा हुआ नजर आया।

मंगलवार को प्रदेश में सबसे अधिक पारा बीकानेर—फलौदी का पारा 43.6, पाली का 43.5, करौली का 42, चूरू का 42, जैसलमेर का 42.2, अलवर का 40.1, वनस्थली का 40.4, जयपुर का 39.8, पिलानी का 40.3, कोटा का 41.2, बूंदी का 42.4, बाड़मेर का 42.5, गंगानगर का 41.8, सीकर का 39 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।

मौसम विभाग जयपुर केंद्र ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान ‘यास’ का प्रदेश में कोई असर नहीं रहेगा।

कोरोना काल में लॉकडाउन के कई सुखद पहलू भी देखने को मिल रहे हैं। तीन साल में पहली बार मई के महीने में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई। राजधानी में बीते एक महीने की बात की जाए तो वायु गुणवत्ता सूचकांक 105 एक्यूआई के आसपास था, जो कि राहत की बात थी। हाल ही बारिश के चलते हवा साफ हो गई और खुला-खुला सा वातावरण ताजगी देने लगा है।

अप्रेल के पहले सप्ताह में शहर का वायु प्रदूषण का स्तर 260 के पार दर्ज किया गया। बीते साल यह 250 के आसपास था। बीते साल सख्त लाकडाउन के चलते एक्यूआई 60 के आसपास था। विशेषज्ञों की मानें तो सड़कों पर चलने वाले वाहनों की संख्या में काफी हद तक कमी रही। वाहनों से निकलने वाला धुआं बड़ा कारण भी माना जाता है। इसके साथ ही दूसरी ओर पश्चिमी विक्षोभ और तौकते तूफान के चलते लगातार बारिश का दौर जारी रहा।

प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों की मानें तो अब नौतपा के चलते वायु प्रदूषण का स्तर थोड़ा बढ़ सकता है। लेकिन जून के दूसरे सप्ताह तक पहले के मुकाबले आबोहवा बेहतर रहेगी। अस्थमा मरीजों को बदलते मौसम के मिजाज का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। बीते दो दिन की बात की जाए तो राजधानी जयपुर के प्रदूषण के स्तर में 20 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बुधवार सुबह का वायु प्रदूषण का औसत स्तर 120 के आसपास पहुंच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *