जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना पर आज प्रातः 11 बजे प्रदेश के 5 जिला कलेक्टर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधा संवाद रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीसी के जरिए जिला कलेक्टरों से बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री की वीसी में राज्य के 5 जिला कलेक्टर बीकानेर,पाली, उदयपुर, कोटा, श्रीगंगानगर कलेक्टर शामिल होंगे।

राज्य के गृह विभाग ग्रुप-7 की ओर से मीटिंग में शामिल होने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के अनुसार राज्य के स्वास्थ्य सचिव कोरोना मामले पर प्रेजेंटेशन देंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिला कलेक्टरों से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उठाए गए निर्णयों की जानकारी लेंगे। साथ में जरूरी दिशा-निर्देश भी देंगे।