बीकानेर। मुरलीधर व्यास नगर में नालियों की प्रतिदिन सफाई नही होने के कारण परेशान लोगो ने सीवरेज शुरू करवाने के लिए वार्ड वासी पार्षद सुधा आचार्य के यहां पहुंचे और उनको ज्ञापन दिया।वार्ड वासियो का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार ने  सुविधाओं के लिए सभी जगह सीवरेज बिछाई गई है।ताकि मोहल्ले में नालियों में गंदगी न रहे।लेकिन कई साल बीत जाने के बाद भी अभी तक उनमे कनेक्शन नही हुआ है।जिस से की घर के आगे गंदगी पसरी रहती है।पार्षद को ज्ञापन में यह लिख कर दिया गया कि आप जल्द से जल्द मुरलीधर में सीवरेज शुरू करवाए जिस से मुरलीधर व्यास नगर की सुंदरता में निखार आए।पार्षद ने बताया कि यह काम यूआईटी के अधीन है और उन्होंने यूआईटी के अधिकारी के नम्बर दिए, तो मोहल्ले वासियो ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नही हो पाया।मोहल्ले के सतवीर सिंह ने बताया कि हम पार्षद साहिबा को साथ लेकर मुरलीधर के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे।
ज्ञापन देने वालो में विजय रँगा,झंवरीलाल पुरोहित,हरिकिशन बिस्सा,मंगल चंद सांखला,जितेंद्र सोनी,नवरत्न पुरोहित आदि शामिल थे।