सेवा कार्यों के लिए फिर आगे आया उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ

रेलवे हॉस्पीटल को 190 लीटर का फ्रीज भेंट, वितरित किए 2000 मास्क
बीकानेर। कोरोना संक्रमण के दौर में कोविड मरीजों के स्वास्थ्य तथा कोरोना मुक्त होने के लिए न केवल बीकानेर में लोग प्रार्थनाएं, धार्मिक अनुष्ठान करने में जुटे हैं, बल्कि कई संस्थाएं, संगठनों ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए है। ऐसे में उत्तर पश्चिम रेलवे का मजदूर संघ भी पीछे नहीं है। सोमवार को मजदूर संघ के संयुक्त महामंत्री विजय सिंह भाटी व सहायक महामंत्री शौकत कोहरी के नेतृत्व में संघ की ओर से लालगढ़ स्थित रेलवे अस्पताल में 190 लीटर का फ्रीज भेंट करने के साथ ही 2000 मास्क वितरित किए। संघ के संयुक्त महामंत्री विजय सिंह भाटी व सहायक महामंत्री शौकत कोहरी ने बताया कि बीकानेर के लालगढ़ स्थित रेलवे चिकित्सालय में उपचाराधीन कोविड मरीजों के लिए खाना बनाया जा रहा है, लेकिन अस्पताल में फ्रीज की आवश्यकता काफी समय से महसूस हो रही थी। जिसकी भनक लगते ही उत्तर पश्चिमी रेलवे के श्रमिक संघ के पदाधिकारियों ने अस्पताल को फ्रीज देने का निर्णय लिया। जिसके चलते सोमवार को रेलवे अस्पताल प्रशासन को 190 लीटर का फ्रीज भेंट किया गया। इस मौके पर संघ की ओर से 2000 मास्क भी वितरित किए गए। लालगढ़ रेलवे अस्पताल सीएमएस रमेश मांझी ने संघ की ओर से किए कार्यों की सराहना की व उन्होंने बताया कि जब-जब लालगढ़ रेलवे अस्पताल ही नहीं बल्कि संभाग के रेलवे कर्मचारियों को मदद की आवश्यकता महसूस हुई है तब-तब यूपीआरएमएस अग्रणी रहा है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की पहली लहर के दौरान भी उत्तर पश्चिमी रेलवे के बीकोनर मजदूर संघ ने कोरोना संक्रमितों, कोविड की रोकथाम व जागरूकता को लेकर अपनी अग्रणी भूमिका निभाई थी। शौकत कोहरी ने बताया कि मरीजों के बेहतर इलाज व सुविधाओं के लिए उत्तर पश्चिमी रेलवे मजदूर संघ बीकानेर किसी प्रकार से पीछे नहीं रहेगा। इस अवसर पर संघ की ओर से वर्कशॉप ब्रांच के अध्यक्ष मनमोहन ओझा, विजय सिंह चौहान, पीरचन्द तंवर, दिनेश मील, कैलाशचन्द्र सैनी, मनीष कुमार चौधरी, पृथ्वीराज, पवन कुमार पाण्डे, रामचंद्र, विशाल पुरोहित मौजूद रहे। इसके साथ ही अस्पताल के डॉ. जी.के. दास, डॉ. अशुं मलिक, डॉ. अमित यादव व मैटर्न सविता कुमारी ने संघ के कार्यों के लिए पदाधिकारियों का आभार जताया। यह जानकारी यूपीआरएमएस के बीकानेर मण्डल अध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *