
बीकानेर। प्रदेश में कोरोना का तांडव जारी है वहीं दूसरी ओर बेहताशा बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने आमजन को परेशान कर दिया है। आज फिर पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। बुधवार को राजस्थान में इनकी कीमतों में फिर बढ़ोतरी हो गई। बीकानेर में आज पेट्रोल के दाम 100.97 और डीजल के दाम 93.50 हो गये है। ज्ञात रहे कल बीकानेर में पेट्रोल के दाम 100.70 और डीजल के दाम 93.21 रूपये लीटर था। तेल कंपनियों ने इस साल 33वीं बार पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि की है।
प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोडऩे के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।