गुरुवार की पहली रिपोर्ट मे 600 से अधिक आये पॉजिटिव

बीकानेर। जिले में कोरोना के पहिेये थमने नजर नहीं आ रहे है। बुधवार को जहां एक हजार से ज्यादा नये संक्रमित सामने आएं। तो वहीं गुरूवार की पहली ही रिपोर्ट में 637 कोरोना मरीज रिपोर्ट हुए है। लगातार इतनी संख्या में कोरोना पॉजिटिव आने से हालात एक बार फिर चिंताजनक हो रहे हैं। हालांकि कोरोना से रोजाना सैकड़ों मरीज ठीक भी हो रहे है। कोरोना के नोडल ऑफिसर डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि सुबह की रिपोर्ट में पॉजिटिव आए रोगी शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। दो दिन से कोरोना का ग्राफ कुछ कम हुआ था। उधर,बुधवार को कोरोना ने 11 की जान लील ली। इसके साथ ही अकेले मई में 46 की मौत इस महामारी के कारण हो गई। ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद हालात अनियंत्रित होते नजर आ रहे हैं।

राजस्थान में आज पूर्ण लॉकडाउन की हो सकती है घोषणा :

बुधवार को देर रात्रि सीएम निवास पर हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में कोरोना संक्रमण की चिंताजनक स्थिति पर गहन मंथन किया गया। मंत्रिपरिषद ने संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए और सख्त कदम उठाने की आवश्यकता पर बल देते हुए इसके लिए 5 मंत्रियों के एक समूह का गठन किया है। यह मंत्री समूह संभावित कदमों पर विचार कर गुरूवार को अपने सुझाव देगा। जिसके आधार पर सीएम गहलोत अंतिम निर्णय लेंगे। बता दे, 5 सदस्यीय मंत्रिमंडलीय कमेटी में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल, जलदाय मंत्री बीडी कल्ला, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा तथा चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग इस समूह में शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *