बीकानेर। जिले में कोरोना का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। अगर सैम्पिलिंग के आधार पर आंकलन करें तो रोज करीब 30 से 35 प्रतिशत नये कोरोना संक्रमित सामने आ रहे है। ऐसे में अब चिंताएं बढऩा भी लाजमी है। इतना ही नहीं मौत के आंकड़ों में भी लगातार इजाफा हो रहा है। गंभीर बात तो यह है कि शहरी इलाकों के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में इसका संक्रमण तेज गति से फैल रहा है। प्रतिदिन नये गांव में रोगी सामने आ रहे है। मंगलवार को आई दूसरी रिपोर्ट में करीब 319 नये संक्रमित मामले रिपोर्ट हुए है। इनको मिलाकर आज आज में 744 नये संक्रमित मामले सामने आएं है।मंगलवार सुबह आई रिपोर्ट में बीकानेर शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के केस भी शामिल है। कोरोना ने जिले की श्रीडूंगरगढ़ तहसील, नोखा तहसील और श्रीकोलायत तहसील को पूरी तरह अपनी गिरफ्त में लिया हुआ है। उधर लूणकरनसर में भी केस बढ़ रहे हैं।