जयपुर। गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के पिता गाजी फकीर का आज तड़के निधन हो गया। गाजी फकीर के निधन से सीमावर्ती जिलों में शोक की लहर है। गाजी फकीर के निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित सरकार के मंत्रियों-विधायकों और कांग्रेस के अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।
गाजी फकीर लंबे समय से बीमार चल रहे थे। गाजी फकीर के निधन पर ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने लिखा कि अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद के पिता गाजी फकीर के इंतकाल का समाचार जानकर गहरा दुख हुआ है। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से परिवार दो दुख सहन करने का साहस प्रदान करने की कामना की है।
जैसलमेर-बाड़मेर में खासा प्रभाव
कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के पिता गाजी फकीर का सीमावर्ती जिले जैसलमेर और बाड़मेर में खासा प्रभाव है। गाजी फकीर दोनों जिलों की राजनीति को खासा प्रभावित करते थे। गाजी फकीर के दोनों प्रमुख दलों के नेताओं के मधुर संबंध थे। यही वजह है कि दोनों दी दलों के कई प्रमुख नेता गाजी फकीर से मुलाकात के लिए उनके घर जा चुके हैं। बाड़मेर जैसलमेर में रहने वाले सिंधी मुसलमानों में उनकी बहुत मान्यता है। जैसलमेर-बाड़मेर के साथ ही पाकिस्तान में रहने वाले सिंधी मुसलमानों में गाजी फकीर की बड़ी प्रसिद्धि है।