बीकानेर। एम.एन. होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में डायबीटीज टाइप 1 पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया| शिविर में प्राचार्य डॉ.एजाज अजीज सुलेमानी पी.जी. स्कॉलर डॉ.भवानी शंकर शर्मा ,डॉ.श्रुति गौड़ ,डॉ.पुनीत खत्री ,डॉ.अन्नू कंवर,डॉ.वीरपाल ,डॉ.नरेन्द्र ,डॉ.नेहा ने अपनी सेवाए प्रदान की | डॉ.एजाज अजीज सुलेमानी ने बताया कि कॉलेज में हर सोमवार को डायबीटीज टाइप 1 चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है | शिविर में विशेष रूप से ऊँटनी के दूध से निर्मित दवाई डायबीटीज का ईलाज किया जाता है | शिविर में रोगियों को निशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाई गयी | एम.एन. होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज द्वारा कोरोना से बचाव के लिए इम्युनिटी बूस्टर दवाई का भी निशुल्क वितरण किया जाता है |