बीकानेर। जन सेवा उत्थान के लिए विश्वनाथ शर्मा एवं डॉ. शिवरतन शर्मा के द्वारा हेल्पिंग हैण्ड फाउंडेशन संस्थान द्वारा 4 दिसंबर को सुबह 10 से 2 बजे तक राजलदेसर में निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर प्रभारी डॉ. भवानी शंकर शर्मा ने बताया कि शिविर में होम्योपेथिक दवाइयां एवं परामर्श निशुल्क दिया गया । शिविर में एम.एन.होम्योपैथीक कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.एजाज़ अजीज सुलेमानी के नेतृत्व में डॉ.श्रुति गौड़,डॉ.भवानी शंकर शर्मा ,डॉ. नरेन्द्र एवम् डॉ.पुनीत खत्री ने अपनी सेवाएं दी । शिविर प्रभारी डॉ. भवानी शंकर शर्मा ने बताया कि शिविर में कोरोना वायरस, स्वाइन फ्लू, डायबीटिज,जोड़ो का दर्द, सर दर्द, बच्चे दानी की गांठ, बच्चों के रोग, स्त्री रोग, कैंसर, पथरी की गांठ, सोराइसिस, त्वचा की बीमारी, दिल की बीमारी, अस्थमा, टीबी, बुखार,पाचन तंत्र के रोग, श्वास रोग आदि का उपचार किया गया .