बीकानेर : आज आये 400 से ज्यादा पोजेटिव, 4 की संक्रमण से हुई मौत

बीकानेर। कोरोना की दूसरी लहर ने बीकानेर में कोहराम मचा दिया है। सोमवार सुबह आई पहली रिपोर्ट में 310 मरीज सामने आए है। वहीं अभी आई दूसरी रिपोर्ट में 93 पोजेटिव दर्ज किये गए है। आज दिन में कुल 403 पोजेटिव मरीज सामने आये है। लगातार बढ़ते कोरोना के कारण अब प्रशासन के हाथ पांव फूल रहे है। बता दे कि 1527 सेम्पलों की रिपोर्ट में 403 पोजेटिव पाए गए है साथ ही संक्रमण से 4 की मौत हो गई है।

इन क्षेत्रों से आ रहे हैं पॉजीटिव केस
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में हो रही जांच की रिपोर्ट सोमवार सुबह भी जारी हुई। इस रिपोर्ट के मुताबिक श्रीडूंगरगढ़ में 72 नए पॉजीटिव केस आए हैं जिसमें सेरुणा, आडसर बास, कालूबास, लखासर और बिग्गा बास के पॉजीटिव शामिल है। इसी तरह नापासर, उदासर, उदयरामसर, बरसिंहसर, हंसासर व नाल में 28 नए पॉजीटिव केस मिले हैं। डागा, सेठिया, डागा प्रोल, बड़ा बाजार, रांगड़ी चौक, शीतला गेट, सुथारों की बड़ी गुवाड़ व भुजिया बाजार क्षेत्र में 23 नए पॉजीटिव है। इसी तरह जयपुर रोड, तिलक नगर, जयनारायण व्यास कॉलोनी, सार्दुल गंज, आंबेडकर कॉलोनी में 22 नए केस है। गंगापुरा, गजनेर, दासौड़ी व श्रीकोलायत में 21, वल्लभ गार्ड, सुर्दशना नगर, पटेल नगर में 18, पंडित धर्मकांटा व बंगला नगर में 18, जैतपुरा, राजासर भाटियान में 15, साले की होली, जस्सूसर गेट व ईदगाह बारी के आसपास 10, बीछवाल, समता नगर में दस, कीर्ति स्तम्भ, पुरानी गिन्नाणी व इंद्रा कॉलोनी में 9, मुक्ताप्रसाद कॉलोनी, सर्वोदय बस्ती, में 9, गंगाशहर में आठ, पीबीएम अस्पताल के मेडिकल स्टूडेंटस में 8, मुरलीधर व्यास नगर और नत्थूसर बास क्षेत्र में 7, रामपुरा बस्ती गली संख्या सात में भी सात पॉजीटिवव केस है। पूगल में सात, कक्कू, दावां, कुचौर आधुनी व नोखा में पांच, भट्‌टडों का चौक, आचार्यों का चौक, पुष्क रणा स्टेडियम के पास चार, हनुमान हत्था व तुलसी सर्किल में चार, विवेक नगर, सुभाषपुरा में दो, सुनारो की बड़ी गुवाड व मिल्ट्री अस्पताल में एक-एक रोगी मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *