बीकानेर। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा फैसला लेते हुए नई गाईडलाइन जारी कर दी है। इस सम्बन्ध में गृह विभाग ने नई गाइडलाइन के आदेश जारी कर दिए है। जिसमें सम्पूर्ण राजस्थान में शाम 6 से सुबह 6 बजे तक कफ्र्यू रहेगा। बाजारों को बंद करने के लिए गृह विभाग ने शाम 6 बजे का समय तय किया है। वहीं सरकारी कार्यालय शाम 4 बजे तक खुले रहेंगे। यह आदेश 16 अपै्रल से 30 अपै्रल तक जारी रहेगा। इस आदेश में बताया है कि कफ्र्यू के दौरान आईटी कम्पनियां, आपातकालीन सेवा, विवाह समारोह, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, परिवहन करने वाले वाहनों को कफ्र्यू से मुक्त रखा जाएगा। विवाह समारोह में 50 से ज्यादा लोग एक साथ एकत्रित नहीं हो सकेंगे। इसके लिए भी जिला प्रशास ने अनुमति लेनी होगी। अंतिम संस्कार में 20 ही लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है।