बीकानेर। शहर में एक बार फिर कोरोना के चिंता बढ़ाने वाले आंकड़े सामने आने लगे हैं। बुधवार को 47 नए मरीज मिले। यह इस वर्ष के एक दिन में सर्वाधिक मरीजों की संख्या है। फरवरी से तुलना की जाए तो मार्च में 12 गुना ज्यादा मरीज मिले हैं। इस महीने जिले में 221 कोरोना पाॅजिटिव मिले।

यह स्थिति तब है, जबकि परकोटे में होली खेलने के लिए उमड़ी भीड़ के सैंपल अभी तक नहीं हुए हैं। ज्यादातर रोगी शहर की उन बाहरी कॉलोनियों के हैं, जहां जनसंख्या घनत्व अपेक्षाकृत कम है। ऐसे में सैंपल की संख्या बढ़ने और परकोटे में एक बार फिर सैंपलिंग करने पर कोरोना के विस्फोटक स्थिति में होने की आशंका खड़ी हो गई है।