आठवीं की परीक्षा में पाेर्टल फेल, कछुआ चाल वाले पोर्टल पर अब तक तीस फीसदी आवेदन, 25 मार्च लास्ट डेट

बीकानेर। प्रदेश में बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की जाने वाली आठवीं कक्षा की परीक्षा के लिए आनलाईन आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 मार्च है लेकिन PSP पोर्टल में तकनीकी गड़बड़ी के कारण बहुत मंद गति से फॉर्म अपलोड हो रहे हैं। ये ही हालात रहे तो बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स के आवेदन वंचित रह सकते हैं। ऐसे में स्कूल संचालक अंतिम तिथि में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार अभी तक लगभग 30 फीसदी स्टूडेंट्स के ही आवेदन जमा हो सके हैं। सरकारी शिक्षण संस्थाओं के शाला दर्पण पोर्टल की भी यही स्थिति है। प्राईवेट स्कूलों के संस्था प्रधानों ने बताया कि पोर्टल पर गति बहुत ही धीमी है। स्कूल संचालक बता रहे हैं कि फोटो और हस्ताक्षर अपलोड ही नहीं हो रहे हैं। यदि बार बार प्रयास के बाद फोटो व हस्ताक्षर अपलोड हो भी जाते हैं तो हस्ताक्षर या फोटो दोनों अथवा दोनों में से कोई एक वापस मिस हो जाता है। इस वजह से प्रदेश के राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में आठवीं परीक्षा के आवेदन पत्र भरने में समस्याएं आ रही हैं। अनेक शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से विभाग के संबंधित सभी अधिकारियों को इस विषय में कई बार अवगत कराया जा चुका है, बावजूद इसके स्थिति सुधरने के बजाय और अधिक खराब हो गई है।

तीन दिन बंद रहा पोर्टल

पिछले तीन दिनों से तो पोर्टल चल ही नहीं रहा। इसलिए विभाग के अधिकारियों को इस जायज समस्या का निस्तारण शीघ्र नहीं किया तो संकट खड़ा हो सकता है। अभी भी लगभग नौ लाख आवेदन शेष है लेकिन आवेदन के लिए सिर्फ तीन दिन ही रहे हैं। इसलिए विभाग को अंतिम दिनांक में भी पंद्रह दिनों की वृद्धि करनी चाहिए। नौ लाख आवेदन तीनों में ऑनलाइन नहीं हो सकेंगे। निजी स्कूल संचालक तो पंद्रह दिन की अवधि बढ़ाने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *