जयपुर। राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते राज्य सरकार ने स्कूलों में होने वाली परीक्षाओं को लेकर कई निर्णय लिए हैं। राज्य के शिक्षा विभाग की और से जारी आदेश के मुताबिक, स्कूलों में कक्षा छह व सात की परीक्षाएं विद्यालय के स्तर पर 15 अप्रैल से आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा कक्षा आठ की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर ली जाएंगी। तो वहीं, नौवीं व ग्यारहवीं के एग्जाम 6 से 22 अप्रैल के बीच जिला स्तर पर लिए जाएँगे। साथ ही 11वीं की प्रैक्टिकल एग्जाम 20 से 24 अप्रैल के बीच आयोजित किये जाएंगे।
शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार कक्षा 6, 7, 9 और 11 के एग्जाम के रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी किए जाएंगे। जबकि नए सत्र में बच्चों के एडमिशन एक मई से शुरू होंगे।
राजस्थान 8वीं परीक्षा
कक्षा 8 की परीक्षा पहले की तरह बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर राजस्थान बोर्ड (आरबीएसई) द्वारा तय टाइम टेबल के समानान्तर तिथियों में पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर द्वारा ली जाएगी। पंजीयक द्वारा इसके लिए अलग से डेटशीट और विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे।
राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाएं
10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर (आरबीएसई) की ओर से करवाया जाएगा। आरबीएसई 10वीं 12वीं की परीक्षाएं 6 मई से शुरू होंगी। 12वीं की परीक्षाएं 29 मई और 10वीं की 25 मई तक चलेंगी। 10वीं व्यावसायिक और प्रवेशिका परीक्षाएं भी 6 मई से 27 मई तक होंगी। सभी परीक्षाएं सुबह 8:30 से 11:45 बजे के बीच होंगी।
प्रमोट किए जाएंगे कक्षा 1 से पांचवीं तक के बच्चे
राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों को प्रमोट करने का फैसला लिया है। इन कक्षाओं में कोई परीक्षा नहीं होगी। इन कक्षाओं के बच्चों को आकलन के आधार पर अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाएगा। कक्षा पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों को स्माइल-1, स्माइल-2 एवं ‘आओ घर से सीखें कार्यक्रम’ के तहत किये गये आकलन के आधार पर अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जायेगा। यह प्रोन्नति एक अप्रैल 2021 को की जाएगी और इसके लिए किसी तरह की परीक्षा नहीं होगी।