बीकानेर। कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या में लगातार बढ़ोतरी के पीछे सबसे बड़ा कारण है, बाहर से आ रहे यात्रियों की ओर से सावधानी नहीं बरतना। गुरुवार को बीकानेर रेलवे स्टेशन पर 129 सैंपल लिए गए थे, जिसमें 64 की फिर से जांच की जा रही है। यह सभी जांच पूल में है और पांच टेस्ट के हर पूल में एक पॉजिटिव आने की आशंका रहती है। ऐसे में शाम को पॉजिटिव केस की संख्या दहाई अंक पार कर सकती है। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज की शुक्रवार सुबह मिली रिपोर्ट में एक भी पॉजिटिव केस नहीं था, हालांकि 15 पूल ने चिंता बढ़ा दी है। शुक्रवार शाम तक पूल टेस्ट की रिपोर्ट आएगी।
चिकित्सा विभाग ने न सिर्फ बीकानेर बल्कि लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर भी अपनी टीम बैठा दी है जो बाहर से आने वाले यात्रियों के सैंपल ले रही है। महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों विशेष नजर रखी जा रही है। जो लोग मुम्बई से आ रहे हैं, उनकी जांच बीकानेर रेलवे स्टेशन पर हो रही है। जो यात्री पंजाब की तरफ से आ रहे हैं, उनकी जांच लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर हो रही है। गुरुवार को लालगढ़ स्टेशन के सभी सैंपल शुक्रवार को निगेटिव रहे।
फिर आंकड़े छिपा रहा विभाग
कोरोना के पहले राउंड की तरह चिकित्सा विभाग ने एक बार फिर पॉजिटिव रोगियों के आंकड़े छिपा रहा है। जयपुर से जारी होने वाली रिपोर्ट के मुताबिक जिले में अभी 29 एक्टिव केस हैं जबकि हकीकत में यह संख्या ज्यादा है। गुरुवार को ही 7 पॉजिटिव थे लेकिन जयपुर की रिपोर्ट में सिर्फ चार ही बताये गए। इससे पहले भी इन रिपोर्ट्स में पॉजिटिव कम बताये जा रहे हैं।