बीकानेर। बीकानेर में कोरोना रोगियों की संख्या में अब शून्य नजर नहीं आ रहा है। पिछले कई दिनों से नियमित रूप से कोई न कोई पॉजीटिव आ रहा है। पॉजीटिव में 20 साल के आसपास के युवा भी हैं। वहीं तीन बच्चे पहले ही पॉजीटिव आ चुके हैं।

शुक्रवार को आई रिपोर्ट में एक नागौर का है और दो बीकानेर के मरीज मिले। वहीं एक पूल की जांच भी दोबारा हो रही है, जिसमें किसी एक के पॉजीटिव आने की संभावना है। बीकानेर में अम्बेडकर कॉलोनी की 23 साल की युवती पॉजीटिव आई है। जबकि नागौर की 19 साल की युवती पॉजीटिव मिली है। इससे पहले मिले पॉजीटिव में भी नत्थूसर गेट का 21 साल का युवक था। दूसरे दौर में आए कोरोना में युवाओं की संख्या अधिक है। वहीं 12 साल के दो और छह साल का एक बच्चा भी पॉजीटिव आ चुका है। यह तीनों बच्चे गंगाशहर क्षेत्र के रहने वाले हैं।

नए स्ट्रेन की जांच नहीं
बीकानेर में कोरोना वापस आने के साथ ही आशंका जताई जा रही थी कि कहीं ये नया स्ट्रेन तो नहीं है? सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज में नए स्ट्रेन की जांच नहीं होती और बाहर से यह जांच करवाई नहीं जा रही है। इन दिनों युवाओं के अधिक पॉजीटिव आने से नए स्ट्रेन की आशंका जताई जा रही है।

लापरवाही हर कहीं नजर आई
बीकानेर में कोरोना का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। लेकिन अभी भी लापरवाही परवान पर है। सार्वजनिक कार्यक्रम होने लगे हैं और मास्क व दूरी का कोई ध्यान नहीं रख रहा है। सड़कों पर भारी भीड़ है लेकिन यहां भी पुलिस मास्क को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रही। हेलमेट के चालान काटे जा रहे हैं लेकिन मास्क के नहीं।