आज छह पूल में 29 की दोबारा हो रही जांच, गंगाशहर व मुरलीधर नगर में कोरोना अटैक
बीकानेर में एक बार फिर तेज गति के साथ कोरोना अटैक हो सकता है। बुधवार को पांच पॉजीटिव आने के बाद गुरुवार सुबह तक कोई पॉजीटिव केस नहीं आया लेकिन सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में हो रही जांच में 29 केस “अंडर प्रोसेस” बताये गए हैं। ऐसे में छह नए कोरोना पॉजीटिव होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि शाम तक ही पता चलेगा कि पूल में कितने पॉजीटिव है।
बीकानेर में बुधवार काे चार सौ लोगों ने अपनी कोरोना जांच करवाई थी। इसमें तीन सौ सत्तर की रिपोर्ट नेगेटिव बता दी गई है लेकिन 29 की जांच अब तक अंडर प्रोसेस है। दरअसल, यह जांच छह पूल में रखी गई है। हर पूल में एक पॉजीटिव केस आने की आशंका रहती है। ऐसे में माना जा रहा है कि शाम तक पांच से छह पॉजीटिव केस आ सकते हैं।
इन क्षेत्रों में कोरोना रिटर्न हुआ है
बीकानेर के गंगाशहर क्षेत्र से कोरोना के सर्वाधिक केस गुरुवार को पूल में है। करीब दस केस अकेले श्रीगंगाशहर के हैं, जिनकी फिर से जांच की जा रही है। वहीं दूसरी ओर मुरलीधर व्यास कॉलोनी का भी एक पूल है, जिसमें चार केस की जांच फिर से हो रही है। रानी बाजार और महिला पुलिस थाने के आसपास के कुछ केस भी फिर से जांच में रखे गए हैं। नोखा रोड, भीनासर के भी केस पूल में है।
क्या होता है पूल?
दरअसल, आरटीपीसीआर जांच में पांच सेम्पल एक साथ लेकर टेस्ट किया जाता है। इसे पूल कहा जाता है। जब किसी पूल की रिपोर्ट पॉजीटिव आती है तो उसे फिर से जांच में लगाना पड़ता है। दूसरी बार सबकी अलग-अलग जांच होती है ताकि पता चल सके कि इन पांच में पॉजीटिव कौन था? आज कुल छह पूल बने हैं, ऐसे में छह लोगों के पॉजीटिव आने की आशंका बनी हुई है। शाम तक ही स्पष्ट होगा कि असल में कितने पॉजीटिव है। दरअसल, एक पूल में एक से ज्यादा पॉजीटिव भी हाे सकते हैं। पिछली बार जब कोरोना परवान पर था तब पूरा पूल ही पॉजीटिव आ जाता था।