बीकानेर। ‘स्वच्छ बीकाणा, स्वस्थ बीकाणा’ अभियान के तहत बुधवार को प्रातः 8 बजे मुरलीधर व्यास काॅलोनी में स्वच्छता कैम्पेन चलाया जाएगा। कार्यक्रम की शुरूआत राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी भवन के आगे से होगी। इस दौरान नगर निगम एवं नगर विकास न्यास के कार्मिक संसाधनों सहित मौजूद रहेंगे। जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित आमजन द्वारा काॅलोनी के मुख्य मार्गों में स्वच्छता का सघन अभियान चलाया जाएगा। अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि जिला कलक्टर नमित मेहता की पहल पर प्रारम्भ हुए अभियान के दौरान आमजन को स्वच्छता एवं डस्ट बिन का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। अभियान से अब जुड़ने लगी संस्थाएं ‘स्वच्छ बीकाणा स्वस्थ बीकाणा’ अभियान अब जन-जन का अभियान बनने लगा है। सोमवार देर रात कोटगेट क्षेत्र में चले स्वच्छता अभियान के दौरान बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के पदाधिकारियों ने अभियान से प्रेरित होकर डस्टबिन भेंट किए। प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक और नगर निगम उपायुक्त पंकज शर्मा ने कोटगेट सब्जी मंडी और कोटगेट से होते हुए दाऊजी रोड तक पैदल चलकर आमजन और दुकानदारों को स्वच्छता की अपील की। उन्होंने संस्थाओं द्वारा प्राप्त डस्ट बिन दुकानदारों को वितरित किए तथा इनका उपयोग करने की समझाइश की। कटारिया ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी इसकी नियमित समीक्षा करें तथा नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। आवश्यकता पड़ने पर चालान भी काटे जाएं। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निगम के स्वच्छता कार्य का औचक निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक स्वच्छता का महत्त्व समझें तथा शहर को साफ-सुथरा एवं स्वच्छ बनाए रखने में भागीदारी निभाएं। इस दौरान नगर निगम के स्वच्छता प्रभारी कपिल कुमार, किशन गोपाल पुरोहित, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के प्रवक्ता सोनू राज असुदानी और लक्ष्मण गहलोत मौजूद रहे। अभियान के तहत 27 फरवरी को मेडिकल काॅलेज चौराहा क्षेत्र में प्रातः 8 बजे कैम्पेन चलाया जाएगा। वहीं पहले चरण का समापन 28 फरवरी को रात्रिकालीन सत्र की सफाई के दौरान उरमूल सर्किल क्षेत्र से होगा।