जयपुर। राजस्थान ललित कला अकादमी, जयपुर की ओर से 26 फरवरी को आयोजित 61वीं राज्य स्तरीय कला प्रदर्शनी के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। अकादमी सचिव डॉ. रजनीश हर्ष ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त, जयपुर डॉ समित शर्मा व अध्यक्षता कलाविद राधा बल्लभ गौतम होंगे। उन्होंने बताया कि 189 कलाकारों की 527 कलाकृतियों का अवलोकन के बाद 101 कलाकारों की 121 कलाकृतियों का प्रदर्शनी में चयन किया गया है और इन 121 कलाकृतियों में पेन्टिंग, मूर्ति व छापा चित्रण को ललित कला अकादमी परिषर में आयोजित प्रदर्शनी में प्रदर्शित की जाएगी। इनमे से सर्वश्रेष्ठ 10 कलाकृतियों के सृजनकर्ताओं को 25 हजार रुपये नगद, प्रमाण पत्र, स्मृति चिह्न दिए जाएंगे। कला प्रदर्शनी 26 फरवरी से 3 मार्च तक प्रतिदिन सुबह 11.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक ललित कला अकादमी परिषर में आयोजित की जाएगी।