
देवेन्द्रवाणी न्यूज, बीकानेर। अखिल भारतीय नायक विकास महापरिषद के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश चारण (नायक) ने नायक जाति को जनजाति प्रमाण पत्र देने की मांग मुख्यमंत्री से की है जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलक्टर को सौपा गया है। संस्था अध्यक्ष का कहना है भारत सरकार गजट असाधरण भाग अनुभाग एक ए 1979 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आदेश (संशोधन) एक्ट 1976 अनुसूचि द्वितीय भाग 13 राजस्थान क्रमांक संख्या 10 के गलत व्याख्या को सही कर नायक जाति को जनजाति प्रमाण पत्र जारी किया जायें।
