गजनेर सब इंस्पेक्टर मीणा को हटाये जाने की उठी मांग

बीकानेर। गजनेर पुलिस थाना हलके के सब इंस्पेक्टर पप्पू मीणा, कॉन्स्टेबल वीरेंद्र सिंह को हटाने की मांग को लेकर गजनेर ग्राम वासियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आगे विरोध प्रदर्शन किया। कोलायत क्षेत्र समाजसेवी भगवान सिंह हांडाला,पुनीत ढाल के नेतृत्व में किये गये इस प्रदर्शन में रोष जताया कि गजनेर पुलिस थाना में सब इंस्पेक्टर पप्पू मीणा एवं वीरेंद्र सिंह द्वारा गजनेर के समस्त ग्राम वासियों को गरीब तबके के लोगों को आए दिन झूठे मुकदमे दर्ज करके प्रताडि़त किया जाता है। खाकी का रौब दिखाकर आए दिन ग्राम ग्राम वासियों को प्रताडि़त किया जाता है,ग्रामवासियों ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र में चल रहे दो नंबर के अवैध कार्यों को लेकर ग्रामवासियों ने काफी बार सूचना गजनेर पुलिस को दी। लेकिन गजनेर पुलिस चल रहे अवैध कार्य की सूचना देने वालों के विरुद्ध आए दिन झूठे मुकदमे दर्ज करके मानसिक प्रताडि़त किया जाता है। भगवान सिंह एवं समस्त ग्राम वासियों ने बताया कि समय रहते इन पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं होती तो सभी ग्रामवासी मिलकर गजनेर हाईवे पर चक्का जाम करेंगे और अपना विरोध दर्ज कराएंगे। गजनेर ग्राम वासियों ने इन दोनों पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग एवं को निलंबित करने की मांग की है। शिष्टमंडल ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा। प्रदर्शन करने वालों में भंवर राम जाट ,कृष्णा राम जाट,भवानी सिंह ,भंवर सिंह, मोड सिंह,अर्जुन राम बिश्नोई,प्रेम सिंह पंवार,मघा गिरी,राम सिंह,हनुमान सिंह राजेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, पप्पू नायक राम ,मेघवाल,जितेंद्र मोची,भगवानाराम मेघवाल,अर्जुन राम नायक,मगाराम नाई, एवं बड़ी संख्या में अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *