अजमेर। पुलिस विभाग में 859 उपनिरीक्षक-प्लाटून कमांडर की भर्ती के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आवेदन मांगें है। अभ्यर्थी 9 फरवरी से 10 मार्च तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे।

पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक-प्लाटून कमांडर की भर्ती होनी है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय और कार्मिक विभाग ने बीते साल आयोग को अभ्यर्थना भेजी थी। इसमें पदों और कुछ नियमों के परीक्षण को लेकर आयोग ने दोनों महकमों से जवाब मांगा था। इसके बाद आयोग ने भर्ती विज्ञापन जारी किया है।

859 पदों पर होगी भर्ती
पुलिस विभाग ने आयोग को उप निरीक्षकों/प्लाटून कमांडर की अभ्यर्थना आयोग को भेजी है। इसके तहत उप निरीक्षक (एपी) के नॉन टीएसपी क्षेत्र में 663 और टीएसपी के 81 पदों पर भर्ती होगी। जबकि उप निरीक्षक (आईबी) के तहत नॉन टीएसपी के 63,और टीएसपी क्षेत्र में 1, तथा प्लाटून कमांडर (आरएसी) में नॉन टीएसपी के 38 और उप निरीक्षक (एमबीसी) के टीएसपी क्षेत्र के 11 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके तहत सामान्य हिंदी और सामान्य विज्ञान और जनरल नॉलेज के 200-200 नंबर के पेपर होंगे। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा और साक्षात्कार लिए जाएंगे।

1200 पद हैं रिक्त
पुलिस विभाग में उप निरीक्षकों के पद 2130 पदों में से 1200 पद रिक्त हैं। विभाग ने 859 एसआई-प्लाटून कमांडर की भर्ती आयोग को भेजी है। 2016 और 2021 में जारी होने भर्ती के बाद पुलिस महकमे में 1132 उप निरीक्षक शामिल हो जाएंगे।

2016 की भर्ती में हुई थी देरी
आयोग ने वर्ष 2016 को पुलिस उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। इसमें उपनिरीक्षक (एपी) के 147, उपनिरीक्षक (आई.बी.) के 65 और प्लाटून कमांडर (आरएसी) के 114 और उप निरीक्षक एमबीसी के 4 पद (कुल 330) शामिल थे। आयोग ने 511 पदों के लिए 7 अक्टूबर 2018 को परीक्षा कराई। इसके बाद 8 जुलाई से 27 अगस्त 2020 तक साक्षात्कार कराए गए थे।