ट्रेलर और कंटेनर की टक्कर, चालक व खलासी जिंदा जले

अजमेर। ब्यावर के पास नरबदखेड़ा के हाइवे पर बुधवार देर रात सड़क हादसे में एक वाहन के चालक और खलासी की जिंदा जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ओवरटेक के चक्कर में ट्रेलर और कंटेनर की टक्कर हो गई। इस दौरान ट्रेलर का डीजल टैंक फट गया और ट्रेलर में आग लग गई। उधर, सूचना के बाद घटनास्थल पर ब्यावर से पहुंची दमकल की गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जवाजा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

वाहनों में लगी आग को बुझाते दमकलकर्मी।

जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात ब्यावर-उदयपुर राजमार्ग पर नरबदखेड़ा के निकट ओवरटेक करते समय दोनों गाड़ियों की टक्कर हो गई, जिससे कुरकुरे से भरे ट्रेलर के डीजल टैंक में आग लग गई। अचानक लगी आग से ट्रेलर धूं-धूं कर जलने लगा। आग लगने के बाद ट्रेलर के चालक और खलासी समय रहते गाड़ी से नीचे नहीं उतर पाए जिससे उनकी जिंदा जलकर मौत हो गई। उधर, टक्कर के बाद कंटेनर में सवार चालक ने कूदकर जान अपनी बचाई।

हादसे के बाद हाइवे पर दाेनों ओर से गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस ने चालक व खलासी के शव को राजकीय चिकित्सालय के चीरघर में रखवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *