बीकानेर। पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा एक्शन में नजर आ रही है। मंगलवार को ग्रामीण अंचल के पुलिस थानाधिकारियों की बैठक लेकर एसपी ने अपराध व रोकथाम की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रीति चन्द्रा ने कहा कि अपराध व अपराधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्रामीण अंचल में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी व सतत् रूप से कार्रवाई की जाए।
उन्होंने पुलिस थानावार लम्बित प्रकरणों, अपराध व अपराधिक तत्वों की समीक्षा करते हुए प्रकरणों का त्वरित गति से समाधान करने के आवश्यक दिश निर्देश भी दिए। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उन्होंने थानाधिकारियों की बैठक बुलाई। उन्होंने कहा कि शहर में आने वाले सभी मार्गों पर पुलिस सूचना मिलने के बाद आवश्यक रूप से नाकाबंदी कर अपराधियों को पकडऩे में भी अपनी महत्ती भूमिका निभाए। इसी के साथ चन्द्रा ने पुलिस व जनता के बीच सीधा संवाद तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने की बात भी कहीं। इसको लेकर सीएलजी की बैठकों के साथ-साथ महिलाओं व किशोरियों के साथ बैठकें लेकर उनको महिला उत्पीडऩ तथा इससे संबंधित प्रकरणों की जानकारी देते हुए उनको जागरूक बनाने के साथ-साथ अपनी रक्षा करने के बारे में भी आवश्यक जानकारी दी जाएं।