इस पालिका में भाजपा के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त, पढ़े पूरी खबर

बीकानेर। नागौर के कुचेरा नगर पालिका के चुनाव में भाजपा को चुनाव लड़वाने के लिए प्राप्त उम्मीदवार नहीं मिले पार्टी ने 25 वार्डो में से 18 वार्डो पर ही प्रत्याशी चुनाव लड़े। मिली जानकारी के अनुसार इन 18 प्रत्याशियों में से एक भी प्रत्याशी अपनी जमानत बचाने में सफल नहीं रहा इन सभी 18 उम्मीदवारो की मतगणना देखे तो सभी की गणना कुल 280 मत ही आयी है। कुचेरा के लोग भाजपा को किसान विरोधी पार्टी मानने लगे है।
अलग अलग उम्मीदवारो की गिनती इस प्रकार रही है
सबसे अधिक मत प्राप्त करने वाले उमीदवार को 44 मत मिले
मत हासिल उम्मीदवार को 38,32 21,20,19,18,6
तीन उम्मीदवारो ने 11-11 मत हासिल किये
दो उम्मीदवारो ने 9-9 मत हासिल किये
तीन उम्मीदवारो ने 7-7 मत हासिल किये
दो उम्मीदवारो ने 5-5 मत हासिल किये
इस प्रकार भाजपा के 18 दावेदारों की कुल गणना 9+19+9+5+11+21+7+7+20+11+18+44+32+38+6+5+7+11 कुल = 280 वोट
इनमे भी अगर चुनाव लड़ने वालो के मत कम करे तो कुल मतो में भी 18 मत कम हो जाते तो कुल मतो की संख्या 262 ही बनती है। इस तरह कुचेरा के किसानो ने भाजपा को दरकिनार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *