नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज कोरोना संकट के बाद का पहला आम बजट पेश करने वाली हैं। वित्त वर्ष 2021-22 के इस बजट को ‘आर्थिक वैक्सीन’ भी कहा जा रहा है। ऐसे में यह देखना होगा कि किन सेक्टर्स के लिए सरकार क्या बड़े ऐलान करती है। यह देश का पहला पेपरलेस बजट होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्वदेशी बहीखाते को इस बार टैबलेट के जरिए पेश करने का फैसला लिया है। टैबलेट को लाल रंग के कपड़े में बांधे हुए वह नजर आई हैं। निर्मला सीतारमण 11 बजे संसद में अपना बजट भाषण देना शुरू करेंगी। इससे पहले सुबह 10:15 बजे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी। एसोचैम-प्राइमस के एक सर्वे में बजट को लेकर कहा गया है कि सरकार का सबसे ज्यादा फोकस हेल्थ सेक्टर पर हो सकता है। इसके अलावा किसानों से जुड़े मुद्दों पर भी सरकार बड़े ऐलान कर सकती है।
माना जा रहा है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को मिलने वाले लाभ में इजाफा किया जा सकता है। फिलहाल इस स्कीम के तहत सालाना 6,000 रुपये की रकम मिलती है। इस बीच बजट से पहले आर्थिक मोर्चे पर देश को बड़ी खुशखबरी मिली है। जनवरी में 1.20 लाख करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन हुआ है, जोकि गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) सिस्टम को लागू किए जाने के बाद से सर्वाधिक है। पिछले महीने 1.15 लाख करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन हुआ था, जबकि पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 10 हजार करोड़ रुपए अधिक राजस्व मिला है।