मेघवाल ने अर्णब गोस्वामी के खिलाफ जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन, कल्ला, भाटी, डूडी के लोगो ने रखी दूरी, देखे विडियो

देवेंद्र वाणी, बीकानेर। पूर्व आईपीएस से नेता बन गत लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बने मदन गोपाल मेघवाल के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यक्रताओं ने अर्णब गोस्वामी के खिलाफ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम पत्र लिख कार्यवाही की मांग की हैं। पत्र में अर्णब गोस्वामी चैट प्रकरण को लेकर संसदीय समिति से जाँच की मांग की गई है। इससे पूर्व मदन गोपाल के नेतृत्व में कांग्रेसजन गंगथियेटर पर इकट्ठे हुवे जिनमे पार्षद आनंद सोढा, अंजना खत्री, वसीम,पार्षदपति सुरेंद्र डोटासरा, हजारी देवड़ा, कांग्रेस में हाल ही में सक्रिय हुयी अर्चना सुथार, मिलन गहलोत पार्षद शांतिलाल मोदी सहित अनेक कांग्रेसजन शामिल थे। यहां देखने की बात यह थी कि कांग्रेस के कई चेहरों ने मदन गोपाल मेघवाल से दूरी बनाई। कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष यशपाल गहलोत, कांग्रेस के सभी ब्लॉकों के निवर्तमान अध्यक्षों, यूथ कांग्रेस के प्रदेश व जिला स्तर के पदाधिकारियों व कांग्रेस सेवादल, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, कांग्रेस से जुड़े पूर्व व वर्तमान पदाधिकारियों की अनुपस्थिति से स्पष्ट होता है कि ये सभी मेघवाल के साथ नहीं है हलाकि यूथ कांग्रेस से आजम अली ने अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज करवाई पर सत्ता के मंत्री डॉ बी ड़ी कल्ला, भंवर सिंह भाटी, रामेश्वर डूडी के नजदीकी लोगो की अनुपस्थिति सभी को कोई सन्देश तो नहीं दे रही है। गंगथियेटर से सभी कांग्रेसीयो ने जिला कलेक्टर से मिल ज्ञापन सौपा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *