सिद्धिकुमारी ने गुरुद्वारा दशमेश दरबार में टेका मत्था, लंगर में की सेवा, देखे वीडियो

बीकानेर। सिख समाज के दसवें गुरु गुरू गोबिंद सिंह का 354 वां प्रकाशोत्सव आज शहरभर के गुरुद्वारों में मनाया जा रहा है। प्रकाशोत्सव पर्व पर बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सिद्धि कुमारी ने आरसीपी कॉलोनी गुरुद्वारा दशमेश दरबार में मत्था टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही विधायका ने लंगर में सेवा दी और सभी के साथ प्रसाद ग्रहण किया।

गुरुद्वारों को रंगीन रौशनी से सजाया गया है। गुरुद्वारों में सुबह से संगत के आने का सिलसिला लगातार जारी है। गुरूद्वारे को और गुरू ग्रंथ साहिब को फूलों से सुसज्जित किया गया। सुबह से विशेष कीर्तन दीवान सजने के साथ ही दिनभर संगत मत्था टेककर अरदास करेगे। सिख समाजजनों में एक-दूसरे को पर्व की बधाई देने का सिलसिला जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *