जयपुर। संसद की कैंटीन में सांसदों को मिलने वाले भोजन में सब्सिडी ख़त्म किये जाने के बाद अब राजस्थान विधानसभा में भी इसी तरह की व्यवस्था करने की मांग उठने लगी है। भाजपा के विधायक रामलाल शर्मा ने संसद में हुई व्यवस्था का समर्थन करते हुए राज्य विधानसभा में भी विधायकों को मिलने वाले भोजन से सब्सिडी ख़त्म की जानी चाहिए इसके लिए विधायक रामलाल शर्मा ने ट्वीट किया है।

स्पीकर जोशी से भाजपा विधायक की अपील
चोमूं विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा सांसदों को भोजन की दी जाने वाली सब्सिडी बंद करने के निर्णय स्वागत योग्य है। उन्होंने विधानसभा स्पीकर डॉ सीपी जोशी से राज्य के विधायकों को मिलने वाली भोजन सब्सिडी को भी अतिशीघ्र बंद करने की अपील की। संभावना है कि आने वाले दिनों में कुछ और विधायक भी इस तरह की व्यवस्था विधानसभा में किये जाने की मांग को लेकर आगे आयेंगे।

विधायकों को मिलती है भोजन में रियायत
विधानसभा की कैंटीन में भी विधायकों को रियायती दर पर शाकाहारी और मांसाहारी भोजन मिलता है। माननीयों के भोजन में सब्सिडी होने के कारण भोजन न्यूनतम दर पर उपलब्ध करवाया जाता है। यही नहीं चाय-कॉफ़ी सहित अन्य पेय भी सब्सिडाईज्ड दर से ही मिलता है।