देवेंद्र वाणी न्यूज़, बीकानेर, बीकानेर नगर निगम की सह और हिस्सेदार की खबरे तो बहुत पढ़ी और देखी होगी पर ये खबर है की शिकायतकर्ता बीकानेर के पत्रकार ने लिखित मे शिकायत दर्ज करवाई उसके बाद भी बीकानेर नगर निगम के कान पर झू तक नहीं रेगी, शिकायत में बताया कि बिना अनुमति के अवैध निर्माण किया जा रहा है लेकिन 15 दिन बाद तक कोई कार्रवाई नहीं जबकि दिनांक 28.12.2020 को आयुक्त नगर निगम के नाम से पत्र भेजा था जिसकी एक प्रति महापौर पति विक्रम सिंह राजपुरोहित को दी जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया व कहां की आज तो यूडीएच का टैक्स जमा कराने का अंतिम दिन है इसलिए मेरे पास आदमी नहीं है मैं आपकी प्रार्थना पत्र पर अगले 2 दिन में कार्यवाही करा दूंगा क्योंकि उनसे बार-बार संपर्क करने पर भी कोई सूद नहीं ली गयी वार्ड नंबर 63 का कोई धणी धोरी नहीं है और यहां का पार्षद अशोक माली व पूर्व पार्षद गोपी सोनी नाम के यह दोनों पार्षद मिलकर इस अवैध निर्माण को वैध बनाने के लिए विक्रम सिंह राजपुरोहित जो कि महापौर सुशीला कंवर के पति हैं उनसे कोई सांठगांठ कर निर्माण कार्य को बढ़ावा देने में लगे है 15 दिन हो चुके हैं तीन मंजिले लगभग बिल्डिंग तैयार हो रही है अंडर ग्राउंड भी है फिर भी कोई कार्यवाही नहीं है वर्तमान परिस्थिति ऐसी है की पत्रकार द्वारा शिकायत की गई फिर भी ये पत्र ही नगर निगम की फाइल में नहीं है जबकि पत्रकार महोदय ने 28-12-2020 को रिसीव्ड करवा दिया था नगर निगम कमिश्नर से मिलने पर उन्होंने टालमटोल कर कहा कि मैं दक्षिण का हूं आप पश्चिम में जाइए क्योंकि जिस समय शिकायत की गई थी नगर निगम में आयुक्त एक ही था उसके बाद में दूसरे को लगाया गया है क्योंकि गोल-गोल घूमना और प्रार्थी को परेशान करना यह नगर निगम की पुरानी आदत है इस प्रकार से 63 नंबर वार्ड में कई ऐसे बगैर इजाजत के कार्य चल रहे हैं उसमें वर्तमान पार्षद व स्पेक्टर आदि अपना हिस्सा तय करके उनको इजाजत लेने के लिए क्या देते हैं और पूर्ण निर्माण हो जाता है तब तक कोई कार्रवाई नहीं होती है शिकायतकर्ता और शिकायत दोनों ठंडे बस्ते में रह जाती है
इस प्रकार राजस्व को लगता चुना :
निगम से न तो लोग इजाजत लेते है और न ही खाचा भूमि का पैसा जमा करवाते है इसी प्रकार से राजस्व को लाखों रुपए की चपत लगाई जा रही है बोर्ड बनने के बावजूद भी इस अवैध कार्यो पर रोक नहीं लगाई जा रही है निगम का कोई धणी धोरी नहीं है इस हिसाब से तो बीकानेर की तमाम सड़को पर किसी न किसी मकान मालिक का कब्जा होगा इस पर अति शीघ्र कार्यवाही हो नहीं तो मोहल्ला वासी मिलकर कोई बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे, इसका जिम्मेदार बीकानेर नगर निगम व प्रशासन होगी
कहा का है मामला :
मकान मालिक को अपराध करने का हौसला बुलंद कर आते हैं जैसे बागड़ी मोहल्ला वार्ड नंबर 63 रामेश्वर सोनी ने सड़क पर 4 फीट कब्जा कर सरकारी नाली को बंद कर दिया जिस रास्ते में उसके पुराने पट्टे में जो रास्ता था उस रास्ते को अपने ही भांजे को बेचकर सड़क पर कब्जा कर लिया है और भांजे ने आधी जमीन रामेश्वर सोनी से व आधी जमीन हेतराम सोनी से खरीद ली व अपना तीन मंजिला आशियाना बना लिया जबकि रामेश्वर सोनी व हेतराम सोनी को उस चौकी को बेचने का कोई अधिकार नहीं था पश्चिम दिशा में खुलने वाले गेट अब उत्तर दिशा में खुल रहे हैं भगवान जाने नगर निगम के कर्मचारी अधिकारी व पार्षदों को इस गोरखधंधे से कौन निकालेगा इसका राम ही रखवाला है