नगर निगम को मिले 7 नए इलेक्ट्रिक फोगिंग एवं सेनेटाइजिंग वाहन

बीकानेर | नगर निगम महापौर सुशीला कँवर राजपुरोहित के अथक प्रयासों एवं निरंतर पत्राचार के बाद अंततः निदेशालय द्वारा नगर निगम बीकानेर को 2 इलेक्ट्रिक फोगिंग मशीन वाहन एवं 5 इलेक्ट्रिक सेनेटाइजिंग वाहन खरीदने की अनुमति दे दी गयी है | कोरोना काल में राज्य सरकार द्वारा जारी वित्त विभाग के मितव्ययता परिपत्र के अनुसार नए वाहन/संसाधन खरीदने हेतु निदेशालय से स्वीकृति लेनी अनिवार्य कर दी गयी थी, जिसके बाद कोरोनाकाल से ही लगातार महापौर द्वारा इस सम्बन्ध में फोगिंग एवं सेनेटाइजिंग वाहन खरीदने हेतु लिखा जा रहा था अंततः 4 जनवरी को निदेशालय द्वारा जारी पत्रानुसार नगर निगम बीकानेर को उक्त 7 वाहन खरीदने की स्वीकृति दे दी गयी है  | गौरतलब है की इससे पूर्व नगर निगम के पास फोगिंग हेतु कोई वाहन नहीं था नगर निगम द्वारा फोगिंग हेतु हाथ वाली मशीन से ही छिडकाव किया जा रहा था |

महापौर ने बताया की शहर में विशेष रूप से कच्ची बस्तियों एवं झुग्गियों वाले इलाकों में  फोगिंग हेतु एवं सेनेटाइजर के छिडकाव हेतु इन वाहनों की सख्त आवश्यकता थी जिसके लिए लगातार डीएलबी से पत्राचार किया जा रहा था | इन वाहनों को खरीदने की स्वीकृति मिल गयी है जल्द ही निदेशालय द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार इलेक्ट्रिक  फोगिंग एवं सेनेटाइजिंग वाहन की खरीद की जायेगी | खरीद किये जाने वाले सभी वाहन इलेक्ट्रिक होंगे जिससे इंधन की बचत होगी तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए भी यह एक बेहतर प्रयास होगा | सभी वाहन इलेक्ट्रिक होने से इनकी चार्जिंग के लिए सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में इसकी व्यवस्था होगी | पिछले काफी दिनों से शहर में कोरोना का प्रभाव कम हुआ है परन्तु भविष्य में ऐसी किसी महामारी या आपदा के समय इन वाहनों की उपलब्धता से शहरवासियों को भारी राहत मिलेगी | साथ ही खरीद होने वाले नए वाहन इलेक्ट्रिक एवं आकर में छोटे होने के कारण बहुउपयोग करते हुए शहर की संकड़ी एवं तंग गलियों में आग लग जाने या किसी अनहोनी होने की स्थिति में मिनी फायर ब्रिगेड की तरह भी काम आ सकेंगे तथा भविष्य में सार्वजानिक शौचालय एवं यूरिनल की सफाई के लिए भी काम आ सकेंगी | साथ ही नगर निगम बीकानेर के अग्निशामक बेड़े में 7-8 नए अग्निशामक वाहन खरीदने हेतु भी निदेशालय को लिखा गया है | नए वाहन आ जाने से शहर की अग्निशामक व्यवस्था माकूल होगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *